08 मई 2023 By: Aajtak Sports

दो दिन ही रही पाकिस्तानी PM की खुशी... वनडे में टीम का हुआ बुरा हाल

Getty and Social Media

ICC की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. उसने नंबर-1 का ताज गंवा दिया है

Getty and Social Media

न्यूजीलैंड को सीरीज के 4 वनडे मैचों में हराकर इसी हफ्ते पाकिस्तान टीम नंबर-1 की कुर्सी पर पहुंची थी.

Getty and Social Media

मगर सीरीज के आखिरी (5वें) वनडे में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. अब टीम तीसरे नंबर पर आ गई

Pic: ICC

ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि दोनों टीमों के बराबर 113 पॉइंट्स हैं

Getty and Social Media

इस तरह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खुशी 2 ही दिन रही. अब उनके चेहरे पर मायूसी होगी

Getty and Social Media

दरअसल, पाकिस्तान के नंबर-1 बनने पर शहबाज ने 6 मई को ट्वीट कर खुशी जताई थी. साथ ही भारत और विराट कोहली पर तंज भी कसा था

Getty and Social Media

भारतीय टीम IPL के चलते वनडे मैच नहीं खेल रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को फायदा हुआ है.