पाकिस्तान-श्रीलंका का स्कोर था बराबर, फिर 'डकवर्थ' ने हराया बाबर को मैच! 

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगे. 

दोनों टीमों के बीच यह यह मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. 

श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तानी टीम को 2 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. 

इस मैच में एक रोचक आंकड़ा देखने को मिला, दरअसल दोनों ही टीम ने 252 का स्कोर बनाया. फिर भी जीत श्रीलंका को मिली. 

आख‍िर ऐसा क्यों हुआ तो उसकी वजह जान लीजिए. पाकिस्तान ने निर्धारित 42 ओवरों में 252/7 रन बनाए.

श्रीलंका को भी 42 ओवर्स में 252 रनों का टारगेट मिला. दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था. 

दरअसल, पहले यह मैच 45 ओवर्स का तय होना शुरू हुआ था. इसी दौरान बार‍िश हुई और मैच में देरी हुई. 

जब पाकिस्तान 130/5 (27.4 ओवर्स) पर था, इसके बाद बार‍िश आई. फिर मैच 42 ओवर्स का हो गया. 

जब पाकिस्तान 130/5 (27.4 ओवर्स) पर था, इसके बाद बार‍िश आई. फिर मैच 42 ओवर्स का हो गया. 

इस कारण श्रीलंका को इस मैच में जीत मिली और बाबर आजम का भारत के साथ फाइनल खेलने का सपना टूट गया.