पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है, जहां मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं.
26 फरवरी को लाहौर और पेशावर के बीच मजेदार मुकाबला हुआ, जिसमें लाहौर की जीत हुई.
लाहौर के लिए यहां फखर जमान ने ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 45 बॉल में 96 रन बना डाले.
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 10 छक्के जमाए, उनका स्ट्राइक रेट 213 का रहा.
फखर जमान की इसी पारी की बदौलत ही लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.
जवाब में पेशावर जाल्मी 201 रन बना पाई थी, पेशावर की ओर से दो अर्धशतक जमाए गए लेकिन कोई जीत नहीं दिला सका.