Date: 27.02.2023
By: Aajtak Sports

PSL में पाकिस्तानी बल्लेबाज का तूफान, जड़ दिए 10 छक्के

PSL 2023

पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है, जहां मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं.

Photos/Videos: PSL

26 फरवरी को लाहौर और पेशावर के बीच मजेदार मुकाबला हुआ, जिसमें लाहौर की जीत हुई.

Pic Credit: Getty Images

लाहौर के लिए यहां फखर जमान ने ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 45 बॉल में 96 रन बना डाले. 

Pic Credit: Getty Images

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 10 छक्के जमाए, उनका स्ट्राइक रेट 213 का रहा.

Pic Credit: Getty Images

फखर जमान की इसी पारी की बदौलत ही लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. 

Pic Credit: Getty Images

जवाब में पेशावर जाल्मी 201 रन बना पाई थी, पेशावर की ओर से दो अर्धशतक जमाए गए लेकिन कोई जीत नहीं दिला सका. 

Pic Credit: Getty Images