पाकिस्तान आज होगा T20 वर्ल्ड कप से बाहर? लटक रही है कनाडा की तलवार, लेकिन...

11 जून 2024 

Credit: ICC, Getty

पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने को  कनाडा तैयार है. आज (11 जून) दोनों देशों की भ‍िड़ंत न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी स्टेडियम में है. 

अमेरिका से उलटफेर का शिकार होने के बाद भारत के हाथों हार से आहत पाकिस्तानी टीम  कनाडा के खिलाफ मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव है.  

ग्रुप ए के शुरुआती मैच में सह मेजबान अमेरिका से सुपर ओवर में पराजित होने के बाद पाकिस्तान को रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से कम स्कोर वाले मुकाबले में छह रनों की हार झेलनी पड़ी.

पाकिस्तान का अब सुपर 8 में क्वालिफाई करने का मौका कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत पर निर्भर करेगा, लेकिन इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि अमेरिकी टीम भारत और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों में बुरी तरह हार जाए.

इस हालत में दोनों टीमों के चार-चार अंक होंगे और फैसला बेहतर नेट रन रेट से होगा. पाकिस्तान की टीम इस तरह आंकड़े अपने पक्ष में रहने की बस दुआ ही कर सकती है.

अमेरिका का नेट रन रेट दो जीत के बाद +0.626 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत उसके लिए काफी होगी. वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 है जो निराशाजनक है जिससे उसे जीत नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी,

वहीं भारत और अमेरिका के 12 जून को होने वाले मैच में यद‍ि मौसम के कारण मैच रद्द होता है तो भी पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसी स्थ‍ित‍ि में अमेरिका और भारत के बीच 1-1 अंक बंट जाएगा. 

अभी तक दोनों मैच में 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान उस तरह की मजबूत नहीं दिखी है जिसके लिए वह कभी मशहूर हुआ करती थी.बाबर आजम की कप्तानी पर भी कोई स्पष्टता नहीं दिखती है.  

पाक‍िस्तानी टीम में दो गुट हैं जिसमें एक कप्तान की अगुआई में उनके करीबी मित्र मोहम्मद रिजवान और शादाब खान का है जबकि दूसरे में हाल में कप्तानी से हटाये गये शाहीन शाह आफरीदी शामिल हैं.

अभी तक दोनों मैच में पाकिस्तान के लिए खेल के किसी भी विभाग में दम नहीं दिखाया और अगर उन्हें थोड़ी उम्मीद बरकरार रखनी है तो मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे.