पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, असली मैच विनर ही टीम से बाहर

20 NOV 2023

Credit: Getty/PCB

पाकिस्तान टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसे सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल हुई थी.

खराब प्रदर्शन के बाद स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.

अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है.

नवनियुक्त चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे.

स्क्वॉड में पूर्व कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं. बाबर चार साल बाद बतौर प्लेयर पाकिस्तान के लिए खेलेंगे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. 21 साल के अयूब ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.

पाकिस्तानी स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ी फखर जमां को शामिल नहीं किया गया है. फखर ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश (81) और न्यूजीलैंड (126*) के खिलाफ धमाकेदार पारियां खेली थीं.

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, एम. रिजवान, मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी.