पाकिस्तान पहले भी एशिया कप में कर चुका बवाल... 1990 में भारत नहीं आया था

Aajtak.in/Sports

23 June 2023

Getty and Social Media

भारत-पाकिस्तान के बीच करीब एक साल चली तनातनी के बाद एशिया कप 2023 की तारीखों का हो गया है.

एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा, जिसके तहत 13 मैच खेले जाएंगे.

नजम सेठी की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल से नाराजगी जताई है.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अशरफ एशिया कप या हाइब्रिड मॉडल का बायकॉट कर सकते हैं, जिससे मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

मगर यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने एशिया कप में बवाल किया हो. इससे पहल 1990 में भी बड़ा बवाल किया था.

1990 में राजनीतिक तनाव के चलते भारत में होने वाले एशिया कप के चौथे सीजन का पाकिस्तानी बोर्ड ने बॉयकॉट किया था.

तब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का हाल ये था कि 1993 एशिया कप को रद्द करना पड़ गया था. 

टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीता है. श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है.