बाबर आजम को लोगों ने घेरा! शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में ऐसे हुआ स्वागत

13 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब रही है.

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच खेलकर 12 नवंबर को ही कोलकाता से UAE होते हुए अपने घर रवाना हो गई.

तेज गेंदबाज हसन अली अभी भारत में ही रुके हैं. यहां उनकी ससुराल है. वो 22 नवंबर को अपने घर रवाना होंगे.

इसी बीच बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाहौर एयरपोर्ट पर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मगर इसमें बड़ी बात ये है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद फैन्स ने उनका शानदार स्वागत किया और उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया.

वीडियो में देख सकते हैं कि फैन्स बाबर के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं और कुछ तो आई लव यू बाबर तक कहते दिख रहे हैं.