27 Jan 2025
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद इन दिनों काफी चर्चाओं में छाए हुए हैं. उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में दिख रहे हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान टीम को सीरीज के आखिरी यानी दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
जबकि पहला टेस्ट पाकिस्तान जीता था. ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. दूसरा टेस्ट हारने के बाद शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद रहे थे.
मगर इसी दौरान एक पत्रकार ने पूछ लिया कि आप दबाव में फैसले ले रहे हैं. पाकिस्तान टीम की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी हालत खराब रही है. ऐसा कब तक चलेगा?
ये सवाल सुनकर शान मसूद आगबबूला हो गए. उन्होंने पहले तो सवाल को टाल दिया. मगर फिर जवाब देते हुए कहा कि सभी को खिलाड़ियों की इज्जत करनी चाहिए.
शान मसूद ने कहा- आपके ओपिनियन की इज्जत करता हूं. मगर आप भी अपने खिलाड़ियों को इज्जत दें. फैसले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेता है.
'बोर्ड ने जब भी, जो भी फैसला लिया है, उसे खिलाड़ियों और मैंने स्वीकार किया है. हम लोग इस देश के हैं. हम आपके भी हैं. इस तरह से बेइज्जत करना, इसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
शान ने कहा- आपके सवाल में बेइज्जती वाली बात थी. आप लोग नीचा दिखाना चाहते हैं, दिखा दें. हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं. पाकिस्तान के लिए ही जीत की कोशिशें करते हैं.
वीडियो...