पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में की बेईमानी? यूजर्स ने किया ट्रोल, VIDEO

10 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.

हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर 9 विकेट पर 344 रन बनाए.

कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जमाए. इसी दौरान पाकिस्तान टीम पर बेईमानी का आरोप भी लगा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमाम उल हक बाउंड्री पर कैच पकड़ते दिख रहे हैं.

हसन अली की बॉल पर इमाम ने यह कैच मेंडिस का लपका था. मगर इसी कैच को लेकर पाकिस्तान पर बेईमानी का आरोप लगा.

वीडियो में देखा गया कि इमाम ने जहां कैच पकड़ा वहां की बाउंड्री रोप अपनी जगह से थोड़ा पीछे थी. इसी पर बवाल हुआ.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने सवाल उठाए कि क्या सच में मेंडिस आउट थे या अंपायर को इसे कैच नहीं बल्कि छक्का देना था?

फैन्स ने पूछा कि क्या जानबूझकर बाउंड्री की रोप पीछे की गई? यदि ऐसा है तो जिम्मेदार कौन है? हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.