Aajtak.in/Sports
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे.
टीम में स्पिन गेंदबाजों शादाब खान और मोहम्मद नवाज को भी जगह मिली है. नवाज और शादाब का एशिया कप 2023 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
एक रिपोर्टर ने पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक से इस बाबत सवाल किया, जिसका पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
इंजमाम ने कहा, 'आपने एकदम सही आंकड़े निकाले हैं पर कुलदीप यादव को मैं सेलेक्ट नहीं कर सकता.'
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड अपने नाम किया था.
इंजमाम ने आगे कहा, 'कुलदीप दूसरी टीम के लिए खेलते हैं. शादाब और नवाज को चुनकर मैंने निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है. आप सही कह रहे हैं कि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उस लेवल का नहीं रहा है.'
इंजमाम ने भरोसा जताया कि शादाब और नवाज वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड कप के लिए स्पिन गेंदबाज उस्मा मीर को भी पाकिस्तान टीम में चुना गया है.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, शादाब खान, अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, वसीम जूनियर.