पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट... क्या आपस में बात नहीं कर रहे बाबर-रिजवान-शाहीन?

11 June 2024

Getty, AFP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की हालत खराब है. यह टीम शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है.

पाकिस्तान ने अपना तीसरा मुकाबला कनाडा के खिलाफ 11 जून को खेला, जिसमें उसे 7 विकेट से जीत मिली है.

अब टीम को अपना लीग का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान के सामने बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने कहा था कि पाकिस्तान टीम में फूट पड़ गई है. बाबर आजम और शाहीन आफरीदी बात नहीं कर रहे हैं.

अकरम के इस दावे को पाकिस्तान टीम के सहायक कोच अजहर महमूद ने गलत बताया है. यह बात उन्होंने कनाडा से मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.

पूर्व क्रिकेटर अजहर ने कहा- वसीम भाई ने बात की होगी शायद. मेरी नजर में ऐसा नहीं दिखा है. शाहीन और बाबर आपस में बात कर रहे हैं.

अजहर महमूद ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- वो (बाबर-शाहीन) आपस में अच्छे दोस्त हैं और पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं.

वीडियो...