पाकिस्‍तानी कोच हफीज को मेलबर्न एयरपोर्ट पर रोका, पत्नी भी साथ थीं, जानें माजरा

02 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे.

इस तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम ने मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरी, लेकिन इसी दौरान एक वाकया देखने को मिला.

पाकिस्तानी कोच मोहम्मद हफीज को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और उन्हें टीम के साथ फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया.

इस दौरान हफीज के साथ उनकी पत्नी भी थीं. बता दें कि हफीज को किसी और नहीं, बल्कि फ्लाइट पकड़ने में देरी के कारण रोका.

GEO न्‍यूज के अनुसार, हफीज देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी.

हफीज और उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे, मगर वो सही समय पर फ्लाइट के लिए नहीं गए. हालांकि कुछ घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से सिडनी पहुंचे.