पाकिस्तानी टीम को भारत में नहीं मिलेगा 'बीफ', ऐसा रहेगा खाने का मेन्यू

28 Sep 2023

By: Sports Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है.

Credit: Getty/Social Media

पाकिस्तान टीम हैदराबाद पहुंच गई है. यहां आते ही टीम का डाइट चार्ट भी तैयार हो गया है, जिसमें खास डिश भी हैं.

वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 10 टीमों को साफ कह दिया गया है कि किसी के लिए भी डाइट प्लान में बीफ उपलब्ध नहीं रहेगा.

पाकिस्तान टीम के लिए दैनिक प्रोटीन के लिए उनके डाइट प्लान में बटर चिकन, मटन करी और फिश को रखा गया है.

पाकिस्तान टीम के डाइट चार्ट में ग्रिल्ड लैंप चॉप्स को भी रखा गया है. उन्हें हैदराबाद की फेमस बिरयानी भी मिल सकती है.

पाकिस्तान टीम ने कार्बोहाइड्रेट सेवन के लिए कैटरर से उबले बासमती चावल की भी डिमांड की है.

साथ ही लीजेंड शेन वार्न की पसंदीदा बोलोग्नीज़ सॉस में स्पेगेटी और शाकाहारी पुलाव के लिए कहा है.

पाकिस्तान को पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. मगर भारत आते ही टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.  ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान