पाकिस्तान टीम पर पड़ी दोहरी मार, अब ICC ने लिया बड़ा एक्शन

28 OCT 2023

Credit: Getty

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

हार के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. 

आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान स्लो-ओवर रेट के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया, 'बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे. इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया.'

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

चूंकि पाकिस्तान ने निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके थे, जिसके चलते खिलाड़ियों पर 20 फीसद जुर्माना लगा.

बाबर आजम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.