भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम स्ट्रगल करती दिख रही है.
उसने डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को हराया और इसी के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं.
यह मैच बेंगलुरु में 4 नवंबर को हुआ. इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने एक बड़ी गलती कर दी, जिस कारण उसे सजा भी मिली.
दरअसल, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने मैच में निर्धारित समय में 2 ओवर कम किए थे.
इस कारण आईसीसी ने आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के तहत टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी माना और जुर्माना लगाया.
आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा डाला. बाबर ने भी अपना आरोप स्वीकार किया है.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने अब तक 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वो 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है.