पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेलना है.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे.
इस मैच से पहले वॉर्नर का बैग चोरी हो गया है. इस बैग में वॉर्नर की टेस्ट कैप भी रखी हुई थी, जिस कारण वो परेशान दिख रहे हैं.
शान मसूद ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से इस बैग को ढूंढने के लिए पूरे देश में सर्च-ऑपरेशन चलाया जाना चाहिए.
मसूद ने कहा- हमें शायद बेस्ट जासूसों की जरूरत पड़े. वॉर्नर क्रिकेट के बड़े ऐंबसेडर हैं और वो हर एक सम्मान और सेलिब्रेशन के हकदार हैं.
मसूद ने कहा- उम्मीद करता हूं कि उनका ये बैगपैक मिल जाए, क्योंकि किसी भी क्रिकेटर का ये सबसे कीमती चीज होता है.
बता दें कि वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर कर कहा- जो भी ये बैग वापस करेगा, उनको वो अपनी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वाली बैग तोहफे में देंगे.