पाकिस्तान का उड़ा मजाक... भारत के खिलाफ हॉकी फाइनल में कर दी ये हरकत

17 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

खेल जगत में एक बार फिर पाकिस्तान का जमकर मजाक बना है. इस बार यह टीम एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल के दौरान जमकर ट्रोल हुई.

दरअसल, एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना पांचवां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. मंगलवार को हुए फाइनल में चीन को 1-0 से शिकस्त दी.

यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ. मगर इसी फाइनल के दौरान स्टेडियम में पाकिस्तान हॉकी खिलाड़ी चीन को सपोर्ट करते नजर आए.

पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनके कोच ने चीन के झंडे थामे हुए थे. मगर इस मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है.

ज्यादातर यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए पाकिस्तान टीम के लिए यह दुखी पल बताया. कुछ यूजर्स ने लिखा- सॉरी पाकिस्तान... भारत ने चीन को हराकर खिताब जीत लिया.

एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- चीनी फैन्स तो सिर्फ दुखी थे. मगर उनसे भी ज्यादा कोई और (पाकिस्तानी) दुखी नजर आए.

इसी दिन टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और साउथ कोरिया के बीच मुकाबला हुआ. इसमें पाकिस्तानी ने 5-2 से जीत दर्ज की और तीसरा स्थान हासिल किया.