भारत को सालाना 1900 करोड़ देगा ICC, जानें पाकिस्तान को मिलेगा कितना पैसा
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने रेवेन्यू में से भारत समेत सभी देशों का हिस्सा तय कर दिया है.
ईएसपीएन के मुताबिक, 4 साल (2024-2027) तक सालाना 60 करोड़ डॉलर (करीब 4932 करोड़ रुपए) वितरित होंगे.
ICC के इस राजस्व में भारत को 38.50% (लगभग 1900 करोड़ रुपए) हिस्सा मिलेगा. जो पाकिस्तान से 7 गुना ज्यादा है
भारत के बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हर साल क्रमशः 6.89%, 6.25% और 5.75% हिस्सा मिलेगा.
पाकिस्तान के हिस्से में हर साल करीब 284 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने इस बात से नाराजगी जताई है
ICC अपने कुल राजस्व का 88.81 प्रतिशत हिस्सा 12 पूर्ण सदस्य देशों में बांटेगा. बाकि हिस्सा 96 एसोसिएट सदस्यों में बंटेगा.
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड का हिस्सा होगा. उसे करीब 341 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा 309 करोड़ रुपये होगा.
पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने ICC से जानकारी मांगी है कि उन्होंने यह हिस्सा किस आधार पर निकाला है.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न