'हमारा तो वजन ही बढ़ जाएगा', भारतीय खाने के फैन हुए पाकिस्तानी उपकप्तान

01 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होने वाला है. 

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हैदराबाद पहुंचकर अपना पहला प्रैक्टिस मैच भी खेल लिया है.

इसी बीच पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान भारतीय खाने और खातिरदारी के फैन हो गए हैं.

शादाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- बहुत मजा आया जिस तरह की मेहमानवाजी की गई. और खाने तो बहुत ही अच्छे हैं.

शादाब बोले- मुझे लग रहा कि हमारा तो फैट लेवल और वजन ही बढ़ जाएगा. बहुत टेस्टी खाना है. बहुत मजा आ रहा है.

उन्होंने कहा- बहुत सुकून और मजे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. उम्मीद है कि अहमदाबाद में हम भारत से खेल रहे हो तो वहां भी ऐसा ही हो.

बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.  ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान