वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. इसके लिए टीम को वीजा भी मिल गया है.
मगर देखने वाली बात है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को सबसे आखिर में भारत का वीजा मिला है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि पीसीबी इस बात से नाराज था और उसने आईसीसी से वीजा मिलने में देरी की शिकायत भी की थी.
मगर अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुद वीजा मिलने में देरी की वजह बताई है.
पीसीबी ने कहा- उन्होंने 19 सितंबर को ही भारतीय वीजा के लिए अप्लाई किया था, हम वीजा अप्लाई करने वाली सबसे आखिरी टीम थे.
पीसीबी ने कहा- इसके बावजूद बीसीसीआई ने हमें सपोर्ट किया और 25 सितंबर तक वीजा देने की बात कही, और ऐसा हो भी गया.
पीसीबी ने कहा- हम भारत सरकार और बीसीसीआई सचिव जय शाह का शुक्रिया अदा करते हैं, जिनकी वजह से ये जल्दी संभव हुआ.
इसके साथ ही पीसीबी ने कहा- हम सभी से अपील करते हैं कि वीजा विवाद को लेकर कुछ भी मनगढ़ंत ना कहें/लिखें.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए बुधवार (27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंचना है. यहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को खेलना है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलना है.