जीत के बाद फूटा बाबर आजम का गुस्सा, अफगानी प्लेयर को दिखाई उंगली, VIDEO

25 अगस्त 2023

Credit: GETTy/Fancode

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की.

एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगान‍िस्तान इस मैच को जीत लेगा क्योंकि PAK टीम के 8 विकेट 272 के स्कोर पर 47.4 ओवर में गिर गए थे. 

लेकिन इसके बाद नसीम शाह (10) ने अंत‍िम ओवर में मैच पलट दिया. 48 रन बनाने वाले शादाब खान 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. 

मैच के आखिरी ओवर में तो काफी ड्रामा हुआ क्योंकि अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पाकिस्तान के शादाब खान को रन आउट (मांकड़िंग) कर दिया था.

क्रिकेट के नियमानुसार ये रन-आउट उचित था, इसके बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों से नाखुश लग रहे थे.

मैच समाप्त होने के बाद बाबर आजम को मोहम्मद नबी के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया. इस दौरान बाबर ने मोहम्मद नबी को उंगली भी दिखाई.

पाकिस्तान ने अब वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है. पहले वनडे में पाकिस्तान ने 142 रनों से जीत दर्ज की थी. 

दोनों ही देशों के बीच वनडे सीरीज का आख‍िरी मैच अब 26 अगस्त को कोलंबो के आरपीएस स्टेडियम में खेला जाएगा