भारत और पाकिस्तान के मैचों पर खतरा... शिफ्ट होंगे वर्ल्ड कप मुकाबले? ये है वजह

13 June 2024

Getty, PTI, ICC, Social Media

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिख रही है.

उसने अपने शुरुआती 3 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. उसे अब आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून के फ्लोरिडा में खेलना है.

सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका आखिरी मैच हारे.

यदि दोनों मैच बारिश से धुलते हैं, तो पाकिस्तान पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. मगर उससे पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

फ्लोरिडा में भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है. 16 जून को भी यहां बाढ़ और बारिश की पूरी आशंका है. ऐसे में ICC मैच को शिफ्ट कर सकता है.

यदि यह मैच शिफ्ट नहीं होता है और बारिश से धुल जाता है, तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. तब भारत के साथ अमेरिका क्वालिफाई कर लेगा.

मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ICC इस मैच को शिफ्ट करने के मूड में दिख रहा है. इसका कारण बाढ़ के बीच वहां फैन्स, स्टाफ और प्लेयर्स की सुरक्षा है.

भारतीय टीम को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में 15 जून को मैच खेलना है. बाढ़ और बारिश के कारण यह मुकाबला भी शिफ्ट हो सकता है.