आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सभी 10 टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने हैं.
Credit: GETTY
इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में वॉर्म-अप मुकाबला खेला है.
मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त खेल दिखाया.
बाबर आजम ने 84 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो सिक्स शामिल रहे.
वहीं रिजवान ने शानदार शतक लगाते हुए 94 गेंदों पर 103 रन बनाए. रिजवान ने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए.
इस दौरान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
बाबर-रिजवान की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान टीम 5 विकेट पर 345 रन बनाने में सफल रही.