आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भी शिरकत कर रही है.
PIC: Getty Imagesदेखा जाए तो पाकिस्तानी दल में शामिल खिलाड़ियों में ज्यादातर पंजाब प्रांत से हैं.
कप्तान बिस्माह मारूफ टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह लाहौर से ताल्लुक रखती हैं.
निदा डार पर गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी है. निदा गुजरांवाला की रहने वाली हैं.
आलिया रियाज का जन्म रावलपिंडी में हुआ था और निदा की तरह वो भी एक ऑलराउंडर हैं.
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सिदरा अमीन संभालेंगी. सिदरा लाहौर की रहने वाली हैं.
सादिया इकबाल का जन्म मुहम्मदाबाद में हुआ था. 27 साल की सादिया बाएं हाथ की स्पिनर हैं.
लाहौर की रहने वाली सिदरा नवाज विकेटकीपर बैट्समैन हैं. सिदरा नवाज को ज्यादा चांस नहीं मिला है.
डायना बेग के चोटिल होने की वजह से सदफ शमास को टीम में एंट्री मिली है. सदफ भी लाहौर की रहने वाली हैं.