पाकिस्तानी हीरोइन के अरमानों पर फिरा पानी... भारत से नहीं ले सकी बदला

21 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेबजानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

भारतीय टीम ने अपने शुरुआती चारों मैच जीत लिए हैं. जिसमें पाकिस्तान-बांग्लादेश को भी करारी शिकस्त दी.

भारतीय टीम ने अपना चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला, जिसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की.

इसके साथ ही पाकिस्तानी हीरोइन सहर शिनवारी के अरमानों पर भी पानी फिर गया. वो भारत से बदला नहीं ले सकी हैं.

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले सहर ने एक बोल्ड बयान दिया था और पाकिस्तान की हार का बदला लेने का सपना देखा था.

सहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था- इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे.

सहर ने कहा था- यदि बांग्लादेश टीम भारत को हराती है, तो मैं ढाका जाकर बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट पर जाऊंगी. 

मगर अब बांग्लादेश टीम खुद भी मैच हार गई है. ऐसे में शिनवारी का बदलाने लेने का सपना भी चकनाचूर हो गया है.

बता दें कि सहर शिनवारी एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने टिकटॉक के जर‍िए प्रसिद्धी हासिल की है. 

पाकिस्तान के हैदराबाद में जन्मी सहर ने 2014 में एक्टिंग में शुरुआत की थी. इनका पहला कॉमेडी सीरियल 'शेर सवा शेर' था.