पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, इस धुरंधर ने अचानक लिया संन्यास

24 NOV 2023

Credit: Getty/Social Media

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. पाकिस्तान ने 9 में से महज चार मुकाबले जीते थे.

अब पाकिस्तान टीम को एक और झटका लगा है. ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

इमाद ने अपने X अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की. इमाद ने अपने पोस्ट में पीसीबी, अपने दोस्तों और फैन्स का शुक्रिया अदा किया.

इमाद वसीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी. उनके रिटायरमेंट के पीछे यही शायद सबसे बड़ी वजह रही होगी.

34 साल के इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया.

वनडे इंटरनेशनल में इमाद वसीम ने 986 रन बनाने के अलावा 44 विकेट चटकाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में वसीम के नाम पर 65 विकेट एवं 486 रन दर्ज हैं.

इमाद वसीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल अप्रैल के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.