ब्रिटेन में खेले रहे टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में वोस्टरशायर ने नॉर्थ हैम्पशायर पर 15 रनों से जीत हासिल की.
Credit: Getty/Twitterइस मुकाबले में पाकिस्तानी प्लेयर उस्मा मीर ने वोस्टरशायर के लिए कमाल का खेल दिखाया.
डेब्यू मैच खेल रहे उस्मा ने सात गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें एक चौके और दो सिक्स शामिल थे.
27 वर्षीय उस्मा ने एंड्रयू टाय और डेविड विली की गेंदों पर ये दोनों सिक्स लगाए.
बाद में उस्मा ने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
उस्मा ने पाकिस्तान के लिए अबतक 6 वनडे मैचों में 10 विकेट लिए हैं. साथ ही 146.15 के स्ट्राइक-रेट से 38 रन बनाए हैं.
दाएं हाथ के ऑलराउंडर उस्मा आने वाले महीनों में पाकिस्तान के लिए एक कारगर अस्त्र साबित हो सकते हैं.