बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी कमाल का खेल दिखाया.
अरशद ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में 87.82 मीटर का थ्रो करके सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
इस इवेंट का गोल्ड मेडल भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता. नीरज ने 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.
मुकाबले के बाद का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम तिरंगे के साथ पोज दे रहे हैं.
इस दौरान चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच पास में ही मौजूद रहते हैं. लेकिन जैकब अपने देश का झंडा थामे हुए थे.
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की ओर से बेस्ट प्रदर्शन नीरज चोपड़ा का ही था. नीरज ने पिछले ही साल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.