पाकिस्तानी प्लेयर को भारी पड़ा फिलिस्तीन का सपोर्ट, PCB ने सुनाई सजा

27 NOV 2023

Credit: Getty/Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान विवादों में फंस गए हैं. आजम खान नेशनल टी20 कप में बैट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने उतर गए.

आजम खान ने ऐसा करके आईसीसी के नियमों के धज्जियां उड़ा दीं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आजम पर एक्शन लेना पड़ा है.

पीसीबी ने आजम पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है. पीसीबी ने आजम को वॉर्निंग भी दी है कि अगर वो आगे के मैचों में ऐसा करते हैं तो उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है.

नेशनल टी20 कप के पिछले दो मैचों के दौरान आजम के बल्ले पर वही स्टिकर था, लेकिन तब उन्हें किसी ने कोई वॉर्निंग नहीं दी थी.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक खिलाड़ी को अपने कपड़ों या उपकरणों जैसे बैट, दस्ताने पर ऐसे लोगो या संदेश प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं है जो राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों से जुड़ा हो.

इन नियमों पर पीसीबी के हस्ताक्षर हैं, ऐसे में उसे आजम के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा. आजम पाकिस्तान के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जहां उनके बल्ले से केवल 7 रन न‍िकले. 

वैसे आजम पाकिस्तान सुपर लीग में कई मैच व‍िन‍िंग इन‍िंग खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए 42 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली. 

आजम खान का वजन कभी 140 किलोग्राम हुआ करते थे, लेक‍िन बाद में उन्होंने वजन करीब 30 किलोग्राम तक कम किया था.