पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का भारत में भव्य स्वागत हुआ. खुद पाकिस्तानी टीम भी अपने स्वागत से गदगद है.
Credit: PCB/ Getty/ Social Media
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को भी भारत में लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वह जहां जा रहे हैं, लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं. 'ICC कैप्टंस डे' इवेंट से पहले बाबर के एक वीडियो को PCB ने शेयर किया.
इस वीडियो में बाबर आजम फ्लाइट में सफर करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वो जैसे ही फ्लाइट से उतरे क्रू सदस्यों ने उनके साथ फोटो क्लिक करवाए.
PCB द्वारा शेयर इस वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा से भी मुलाकात की.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ 2 बजे से खेलेगी.
वहीं भारत से पाकिस्तानी टीम का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.