पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने कर दिया बड़ा ब्लंडर... टीममेट से मांगनी पड़ी माफी, Video

27 अगस्त 2023

Credit: GETTy/TWITTER

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 59 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया.

इस मुकाबले के दौरान टॉस के वक्त कप्तान बाबर आजम ने बड़ी गलती कर दी. बाबर ने कहा कि सऊद शकील अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

चौंकाने वाली बात यह थी कि सऊद शकील ने इस मुकाबले से पहले पांच वनडे मैच खेले हुए थे.

बाबर आजम ने ही साल 2021 में सऊद शकील को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत से पहले ओडीआई कैप थमाई थी.

मैच की समाप्ति के बाद बाबर ने पूरे वाकये को लेकर खेद जताया. बाबर ने कहा, 'मैं भूल गया कि सऊद शकील पहले खेल चुका था. मैंने सऊद से पूछा और उसने कहा कि यह उसका डेब्यू नहीं है. इस बात के लिए खेद है.'

तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 268 रन बनाए थे. जवाब में अफगान टीम 48.4 ओवर्स में सिर्फ 209 रनों पर सिमट गई.

तीसरे वनडे में जीत के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया.