9 May 2024
Credit: PTI/Getty/Social Media
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बाबर की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ती रहती हैं.
कुछ फैन्स ने यह दावा किया था कि बाबर और पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
हालांकि ये खबर फेक निकली थी. पिछले साल ये खबर आई थी कि बाबर वनडे वर्ल्ड कप के बाद शादी करेंगे, मगर वो खबर भी बकवास थी.
बाबर आजम हाल ही में पाकिस्तानी टीवी शो 'शोटाइम विद रमीज राजा' में पहुंचे थे, जहां उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा गया था.
बाबर से एंकर ने पूछा कि होने वाली बीवी में क्या खूबियां होनी चाहिए, इस पर बाबर ने कहा कि उन्हें थ्रो डाउन आनी चाहिए.
इस दौरान रमीज राजा ने कहा कि बाबर आजम की होने वाली वाइफ को दाएं हाथ का बल्लेबाज होना चाहिए.
अब ये देखना होगा कि बाबर आजम कब शादी करेंगे. बाबर के पिता आजम सिद्दिकी ने पिछले साल साफ किया था कि उन्हें अपने बेटे की शादी की जल्दी नहीं है और उनका ध्यान क्रिकेट पर है.