पाकिस्तान क्रिकेट में कोहराम... कप्तान बाबर की प्राइवेट चैट हुई लीक

30 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह छह में से चार मुकाबले गंवा चुकी है.

मैदान पर बाबर ब्रिगेड का प्रदर्शन तो खराब रहा ही है, ग्राउंड के बाहर भी पाकिस्तानी टीम के साथ कुछ सही नहीं घट रहा है.

अब कप्तान बाबर आजम का व्हाट्सएप चैट लाइव टेलीविजन पर लीक हो गया. यह चैट बाबर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सीओओ सलमान नसीर के बीच हुई थी.

व्हाट्सएप चैट में सलमान कहते हैं, 'बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर भी ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं. क्या आपने हाल ही में उन्हें फोन किया है?'

बाबर आजम का इसपर जवाब आया, 'सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है.'

होस्ट ने स्पष्ट किया कि शुरू में वे चैट को सार्वजनिक करने से झिझक रहे थे. लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला किया क्योंकि जका अशरफ ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति दे दी थी. हालांकि बाद में होस्ट ने चैट लीक करने को लेकर माफी मांगी. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने बाबर के चैट लीक होने पर निराशा व्यक्त की. वकार ने X पर लिखा, 'क्या करने की कोशिश कर रहे हैं आप लोग. यह दयनीय है. खुश हो गए आप. कृपया बाबर को अकेला छोड़ दें. वह पाकिस्तान क्रिकेट की संपत्ति हैं.'

पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने हाल में चौंकाने वाला दावा किया था. राशिद ने कहा था पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पांच महीनों से सैलरी नहीं मिल रही है. राशिद ने तो यहां तक कहा कि कप्तान बाबर जका अशरफ को मैसेज भी कर रहे हैं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला.

पीसीबी ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए थे कि अगर मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो बाबर की कप्तानी जा सकती है. 

पीसीबी ने बयान में कहा था, ''कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचनों को लेकर बोर्ड का रवैया पूर्व क्रिकेटरों की तरह है. जीत और हार खेल का हिस्सा हैं. कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी.'

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम अब 31 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करने जा रही है. इस मुकाबले में हार झेलने पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी.