8 NOV 2024
Credit: Getty Images
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया है.
8 नवंबर (शुक्रवार) को हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया महज 163 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 5 विकेट लिए.
वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और 6 कैच लपके.
रिजवान ऐसे पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई मैच में छह कैच पकड़े हैं.
साथ ही रिजवान ऐसे नौवें विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने किसी ओडीआई मैच में छह कैच लिए.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने ओडीआई क्रिकेट में चार बार ऐसी उपलब्धि हासिल की थी.
वहीं एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड), मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका), मैट प्रायर (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मैथ्यू क्रॉस (स्कॉटलैंड), सरफराज अहमद (पाकिस्तान) और क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) ने एक-एक बार ऐसा किया था.