8 NOV 2024
Credit: Cricket Australia, AP
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल में खेला गया.
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 26.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की जीत के साथ ही वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा.
वहीं इस मैच के दौरान एक एडम जाम्पा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली.
दरअसल, इस मैच में जाम्पा ने एक शॉट खेला तो रिजवान ने उनसे पूछा कि क्या उनको DRS लेना चाहिए. जबकि जाम्पा के बल्ले से गेंद दूर थी.
पहले वीडियो देखें
रिजवान ने गेंद गुजरने के बाद बल्लेबाजी कर रहे जाम्पा से पूछा कि क्या हुआ? इस पर जाम्पा ने उनसे कहा कि तुम हर बात पर अपील कर रहे हो.
इस पर रिजवान ने कहा कि क्या मैं अब इस पर DRS ले सकता हूं, इसके बाद उन्होंने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) ले भी लिया.
लेकिन कुल मिलाकर जाम्पा ने एक शानदार ब्लफ किया. क्योंकि स्निको में कोई स्पाइक नहीं दिखाई नहीं दिया. कुल मिलाकर जाम्पा ने चालाकी दिखाई और पाकिस्तान का एक DRS खराब हो गया, यह गेंद वाइड हुई.
इस मैच में रिजवान ने बतौर विकेटकीपर कुल मिलाकर 6 कैच पकड़े, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन.