26 APR 2024
Credit: Getty, PCB
पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर और पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने नेट सेशन के दौरान सिक्स हिटिंग कंपटीशन के दौरान खुद भी बल्लेबाजी करने की डिमांड की.
इस पर टीम के हेड कोच अजहर महमूद ने हस्तक्षेप किया और उनको रोका. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वहाब पर झल्ला गए.
दरअसल, वहाब रियाज ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं जरा चेक करुं बाबर, मैं तो बड़े छक्के मारता...'. वहाब नेट सेशन में भाग लेने की मांग कर रहे थे.
जब वहाब ने यह डिमांड की तो उस समय बाबर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. यह वीडियो देख ऐसा लगा कि वहाब का बल्लेबाजी का मन था.
लेकिन पाकिस्तानी टीम के हेड कोच अजहर महमूद ने साफ कहा कि मैनेजमेंट को कोई चांस नहीं मिलेगा. PCB ने यह वीडियो 25 अप्रैल को शेयर किया.
गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. जहां 4 मैचों के बाद सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है. 25 अप्रैल को भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 4 रनों से धूल चटा दी.
वहीं पाकिस्तानी टीम सीरीज में खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर इरफान खान चोट की वजह से तीसरा मैच नहीं खेल पाए थे. आजम खान भी इंजर्ड हैं.