कनेरिया के मैच फ‍िक्स‍िंग पर द‍िए बयान से बखेड़ा, बोले- PCB ने तो... 

26 OCT 2023

Credit: Getty, ICC 

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज लेग स्प‍िनर दान‍िश कनेर‍िया ने आजतक के साथ एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

दान‍िश ने कहा पाकिस्तान के शरजील खान जैसे ख‍िलाड़‍ियों ने मैच फ‍िक्स किया, पर इन्हें PCB ने वापस बुला ल‍िया. उन्होंने बाद भी उन्होंने PSL और पाकिस्तान के लिए मैच खेले. 

वह बोले उन पर जबरन मैच फ‍िक्स‍िंग के आरोप लगाए गए. अगर वह खेलते रहते तो पाकिस्तान क्रिकेट में गेंदबाजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. 

कनेरिया ने इस इंटरव्यू में माना कि उन्होंने पाकिस्तानी टीम में क्रिकेट खेलने के दौरान कई भेदभाव झेले. वो हिन्दू थे, इसल‍िए उनको टीम से बाहर किया गया. 

दान‍िश ने कहा हिन्दू होने की वजह से शाह‍िद आफरीदी ने परेशान किया, उन्हें सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के ल‍िए फोन आते थे. पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी उनके साथ खाना नहीं खाते थे. 

पर कनेर‍िया ने इस इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ख‍िलाड़ी इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर की तारीफ की. 

कनेर‍िया ने कहा कि इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने उनका जमकर सपोर्ट किया. दान‍िश बोले- शोएब भी खुद इस बात को मान चुके हैं.  

इस इंटरव्यू में उन्होंने कई बार कहा कि उनके लिए उनका हिन्दू धर्म सबसे अहम है. वह बोले- मैं सनातन और हिन्दू धर्म के लिए आवाज उठाता रहूंगा. 

कनेरिया ने इस बातचीत के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह भारत की नागर‍िकता ले लेंगे. 

उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा कि क्रिकेट से बैन हटाने में मदद करें. दान‍िश बोले- उन पर गलत तरीके से प्रत‍िबंध लगाया गया.