23 March 2024
Credit: Getty, AFP, PCB
पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी आज (23 मार्च) सुबह एक दुखद खबर आई जब 89 साल की उम्र में PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का लाहौर में निधन हो गया.
शहरयार खान ने दो अलग-अलग कार्यकालों में PCB अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, पहली बार दिसंबर 2003 से अक्टूबर 2006 तक और दूसरी बार अगस्त 2014 से अगस्त 2017 तक.
शहरयार खान ने 1999 के भारत दौरे और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 के दौरान पाकिस्तान पुरुष टीम के टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया था.
PCB ने शहरयार खान के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा- पीसीबी की ओर से, मैं पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं. वह एक अच्छे प्रशासक थे और उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के रूप में उनकी सराहनीय भूमिका और देश में खेल के विकास में सेवाओं के लिए दिवंगत शहरयार खान का ऋणी रहेगा.