LIVE मैच में सिगरेट फूंक रहा था पाकिस्तानी क्रिकेटर, VIDEO वायरल 

19 मार्च 2024 

Credit: PSL

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल फाइनल कराची में 18 मार्च को खेला गया. 

इस मुकाबले को इस्लामाबाद ने अपने नाम क‍िया. व‍िजयी चौका आख‍िरी गेंद पर हुनैन शाह ने जड़ा. हुनैन नसीम शाह के भाई हैं. 

बहरहाल, इस मैच में पहले खेलते हुए मुल्तान की टीम ने 159/9 का स्कोर खड़ा किया था. 

इस मैच के हीरो इमाद वसीम रहे, ज‍िन्होंने मुल्तान के 4 ओवर्स में 23 रन देकर कुल 5 व‍िकेट हास‍िल किए. वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी 19 रन बनाए. 

बहरहाल, इस मैच के दौरान इमाद वसीम दूसरी वजह से भी चर्चा में आ गए, जब वो लाइव मैच में ड्रेस‍िंग रूम के अंदर सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए. 

इसका वीडियो वायरल हो गया, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पाकिस्तान के इस ख‍िलाड़ी का वीडियो शेयर किया. 

वहीं कई यूजर्स ऐसे भी रहे, ज‍िन्होंने सिगरेट पीते इमाद के दूसरे वीड‍ियो भी शेयर किए. कई फैन्स इमाद की आलोचना करते हुए द‍िखाई दिए.