वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उथल-पुथल का दौर जारी है.
पाकिस्तानी टीम के कोच से लेकर सेलेक्टर और कप्तान सबको बदला जा चुका है. PCB ने वर्ल्ड कप हार के बाद टीम में कई बड़े बदलाव किए.
इसी बीच PCB ने हारिस रऊफ को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए चयन से हटने के अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है.
दरअसल, रऊफ ने बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के लिए अपनी इच्छा प्रकट की थी. इस पर अब PCB ने उनको NOC भी प्रदान कर दी है.
वहीं जमान खान और उसामा मीर को भी 7 दिसंबर से शुरू होने वाली लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी दे दी गई है. अब ये तीन खिलाड़ी 28 दिसंबर तक बीबीएल में खेल सकते हैं.
चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने पिछले महीने रऊफ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना खेलेने के फैसले की तीखी आलोचना की थी.
वहाब ने कहा था कि रऊफ ने शुरू में टेस्ट सीरीज के लिए प्रतिबद्धता जताई थी लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
वहीं पाकिस्तानी टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने भी पिछले हफ्ते टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इस बात पर सवाल उठाए थे.
पाकिस्तान के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शान मसूद भी चाहते थे कि रऊफ टेस्ट मैच खेलें, रऊफ जिन्होंने महज 1 टेस्ट मैच खेला है. रऊफ के नाम महज 1 टेस्ट विकेट है.