पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है. वह आज (4 नवंबर) न्यूलीलैंड से सेमीफाइनल के लिहाज से 'करो या मरो' के मैच में खेलने उतरेगी.
इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने भारत में मिली ज्यादा सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
मिकी आर्थर ने अत्यधिक सुरक्षा घेरे और टीम की भारत में ज्यादा सिक्योरिटी मिलने पर जीवन की तुलना "कोविड काल" से की है.
आर्थर ने इस दौरान खिलाड़ियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव के बारे में बात की, वह न्यूजीलैंड संग मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात कर रहे थे.
आर्थर ने कहा, " बतौर पाकिस्तानी टीम हम बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं, और कई बार सड़क पर घूमते भी हैं. हमारे लिहाज से सबसे कठिन बात यह है कि हम भारी सुरक्षा के घेरे में हैं."
मिकी आर्थर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि टीम के मूवमेंट को "काफी दमघोंटू" जैसा करार दिया. कुल मिलाकर पाकिस्तानी टीम की यह नई बहानेबाजी है.
हालांकि, पाकिस्तानी टीम को मिली यह सुरक्षा ICC द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर है.
पर यह भी सच है कि पाकिस्तान ने जब भी भारत की यात्रा की है तो सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत रखी गई है. ताकि खिलाड़ी महफूज रहें.