क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा.
पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी इसमें कहां पीछे रहने वाले थे.
अब्दुल रज्जाक ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए सारी हदें पार कर दीं.
अब्दुल रज्जाक ने PCB की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया था. अब रज्जाक ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
रज्जाक ने समा टीवी से कहा, 'हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे. मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं.' मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.'
रज्जाक ने अपने विवादित बयान में कहा था, 'अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी.'
रज्जाक के साथ उस कार्यक्रम में 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी समेत बाकी प्लेयर मंच पर मौजूद थे. सभी ये सुनकर हंसने लगे.