'कोहली के डुप्लीकेट' ने लिया रिटायरमेंट, फैसले से सन्न रह गए फैन्स

15 DEC 2023

Credit: Getty Images

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगामी सीजन फरवरी-मार्च के महीने में खेला जाना है. पीएसएल के लिए ड्राफ्ट भी जारी हो चुका है.

चौंकाने वाली बात यह है कि फॉर्म में चल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को पीएसल की छह फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी नहीं चुना.

अब अहमद शहजाद ने भावुक पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह दिया है. करियर के शुरुआती दिनों में शहजाद की तुलना विराट कोहली से की जाती थी.

शहजाद कहते हैं, 'पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा! मैं यह नोट लिख रहा हूं, जिसे मैंने सोचा था कि इस वर्ष नहीं लिखूंगा. एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी, नही्ं चुना गया.'

32 साल के शहजाद घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने नेशनल टी20 कप में लगातार चार अर्धशतक लगाया था. ऐसे में शहजाद का पीएसएल में ना चुना जाना हैरानी भरा है. पाकिस्तानी फैन्स अहमद शहजाद के इस फैसले से सन्न रह गए हैं.

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले.

शहजाद के नाम पर 81 वनडे इंटरनेशनल में 32.56 की औसत से 2605 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शहजाद ने 59 मुकाबलों में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए.