140 KG का था पाकिस्तानी क्रिकेटर, चलते मैच में गाने लगा!

Aajtak.in/Sports

5 अगस्त 2023

Credit: Getty, Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान इन दिनों 'ग्लोबल टी-20 कनाडा' में खेल रहे हैं. 

आजम पाकिस्तान के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जहां उनके बल्ले से केवल 7 रन न‍िकले. 

आजम खान का वजन कभी 140 किलोग्राम हुआ करते थे, लेक‍िन बाद में उन्होंने वजन करीब 30 किलोग्राम तक कम किया था. 

उन्हें अपने वजन की वजह से कई बार ट्रोल भी होना पड़ा. यहां तक कि उनके पिता मोईन ने भी उन्हें इसे लेकर टोका. 

वैसे आजम पाकिस्तान सुपर लीग में कई मैच व‍िन‍िंग इन‍िंग खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए 42 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली. 

फिलहाल तो आजम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह विकेट के पीछे खड़े होकर गा रहे हैं. 

आजम खान का विकेटकीप‍िंग करते हुए यह अंदाज क्रिकेट फैन्स को खूब पसंद आया.

वैसे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल भी अपने 140 KG के वजन के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने हाल में विराट कोहली को डोम‍िन‍िका में आउट किया था.