प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामभक्तों का जोश देखने को मिला. क्रिकेटर्स भी इसमें पीछे नहीं रहे.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार था.
कनेरिया इस समय अमेरिका में हैं. वह अपनी पत्नी संग ह्यूस्टन के श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे.
वहां कनेरिया ने राम भगवान के भी दर्शन किए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कनेरिया ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा, 'सदियों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई.'
लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं.
कनेरिया ने 8 एकदिवसीय मैचों में भी पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं.