28 OCT 2024
Credit: Getty/PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सत्र के लिए खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी.
बाबर आजम और व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान को कैटगरी ए में बरकरार रखा गया है.
मगर ओपनर फखर जमां को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. जमां को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी नहीं चुना गया.
अब पूरे वाकये से फखर जमां काफी निराश हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर विचार कर रहे हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार फखर जमां इस मुद्दे से आहत हुए हैं और उनका मनोबल गिरा है.
फखर जमां ने बाबर आजम को इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम से बाहर करने पर सवाल उठाए थे. जमां ने बाबर की विराट कोहली से तुलना करते हुए कहा था कि मुश्किल दौर में बोर्ड को खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए.
फखर जमां ने कहा था कि बाबर पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. बाबर को बाहर करने से टीम में नकारात्मक संदेश जाएगा.
बता दें कि कोहली भी 2019-22 के दौरान खराब फॉर्म में रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की थी. जमां का ट्वीट पीसीबी को नागवरा गुजरा और उसने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने भी साफ किया था कि फखर जमां को फिटनेस और कारण बताओ नोटिस के अनसुलझे होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा.
34 साल के फखर जमां ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 82 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5532 रन बनाए हैं.