पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले साल दिसंबर में निकाह किया था,लेकिन तब दुल्हन की विदाई नहीं हुई थी.
अब हारिस रऊफ अपनी नई नवेली दुल्हन मु्ज्ना मसूद मलिक को विदाई करके घर लाए हैं.
हारिस ने सात जुलाई को इस्लामाबाद में शादी समारोह का आयोजन किया.
शादी समारोह से पहले मेहंदी सेरेमनी भी रखी गई थी. वहीं ढोलकी और कव्वाली प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.
हारिस की शादी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शरीक नहीं हो पाए. पीसीबी ने खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की इजाजत नहीं दी.
पाकिस्तान टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, ऐसे में खराब मौसम के चलते पीसीबी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस को शुभकामनाएं दी हैं. शाहीन आफरीदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैरी शादी मुबारक हो.'