'मुंह बंद करके गाया करो', नसीम शाह की जगह शामिल PAK खिलाड़ी हुआ ट्रोल

Aajtak.in/Sports

23 September 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया.

वर्ल्ड कप टीम में चोटिल नसीम शाह को जगह नहीं मिली है. नसीम के बाहर होने के चलते तेज गेंदबाज हसन अली को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

हसन अली के टीम में चुने जाने पर आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हसन अली गाना गा रहे हैं.

हालांकि फैन्स को हसन अली का ये अंदाज पसंद नहीं आया. एक फैन ने लिखा, 'गाना अच्छा गाते हो, लेकिन मुंह बंद करके गाया करो.'

एक दूसरे फैन ने लिखा, 'गाना अच्छा सुनाई देता है, mute करने पर.' एक ने लिखा, 'अच्छा गाया है, अब दोबारा नहीं गाना.'

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे. वहीं शादाब खान को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, शादाब खान, अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, वसीम जूनियर.