आईपीएल का शुमार दुनिया की लुभावनी क्रिकेट लीगों में होता है. इस लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है.
अब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं.
हसन अली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हर खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है और मैं भी वहां खेलना चाहता हूं. यह दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है और अगर भविष्य में मौका मिला तो मैं वहां खेलूंगा.'
बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेले थे. 2008 के सीजन के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए, जिसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स को मौका नहीं मिला.
हालांकि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल में खेल चुके हैं. वहीं मोहम्मद आमिर भी इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल खेलने की कोशिश में जुटे हैं.
ऐसे में यदि हसन अली को आईपीएल खेलने के सपने को पूरा करना है तो उन्हें अजहर महमूद के रास्ते पर चलना होगा.
हसन अली की वाइफ का नाम शामिया आरजू है, जो हरियाणा के मेवात से आती हैं. हसन अली और शामिया का निकाह 2019 में हुआ था.