14 DEC 2024
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है.
Credit: Getty/ICC/AP
साउथ अफ्रीका दौरे के बीच ही पाकिस्तानी फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
32 साल के आमिर ने दूसरी बार संन्यास लिया है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2020 में भी संन्यास लिया था.
हालांकि उन्होंने इस साल मार्च में संन्यास तोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. फिर आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भाग लिया.
आमिर ने X पर पोस्ट करके अपने फैसले से फैन्स को अवगत कराया. आमिर ने लिखा, 'काफी विचार करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है. ये फैसले कभी भी आसान नहीं होते, लेकिन अपरिहार्य हैं. अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.'
आमिर कहते हैं, 'अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा. मैं पीसीबी, अपनी फैमिली, दोस्तों और फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनसे मुझे प्यार और समर्थन मिला.'
आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 और टी20 इंटरनेशनल में 71 विकेट चटकाए.
मोहम्मद आमिर को सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद 2015 में आईसीसी ने समय से पहले ही आमिर पर लगा बैन हटा लिया था. इस तेज गेंदबाज का बैन 2 सितंबर को खत्म होना था, लेकिन आईसीसी ने यह बैन हटा लिया था.